Aug 16, 2024, 10:52 PM IST

दुनिया के सबसे गरीब देशों में किस नंबर पर है भारत

Anamika Mishra

दुनिया भर में कई ऐसे देश है जहां पर लोगों के लिए जीवन यापन करना बेहद कठिन, इसका सबसे बड़ा कारण है गरीबी. 

दुनिया के सबसे गरीब देश में पहले नंबर पर अफ्रीकी देश दक्षिण सूडान आता है. जीडीपी के हिसाब से यहां के लोगों की सालाना आय महज 455.16 डॉलर यानी 38, 196 रुपए है.  

इस लिस्ट में बारुंडी दूसरे नंबर पर है. बारुंडी पूर्वी अफ्रीकी देश है, जहां के लोगों की सालाना आय 915 डॉलर यानी 76, 786 रुपये है.  

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मध्य अफ्रीकी रिपब्लिक है. इस देश के लोगों की सालाना आय 1120 डॉलर यानी 93,996 रुपये है. 

सबसे ज्यादा गरीब देश की लिस्ट में कांगो चौथे नंबर पर है. यहां के लोगों की सालाना आय 1550 डॉलर यानी 1,30,099 रुपये है.  

इस लिस्ट में मोजाम्बिक पांचवें स्थान पर है. यहां के लोगों की सालाना प्रति व्यक्ति आय 1650 डॉलर यानी 1,38,498 रुपये  है. 

नाइजर इस लिस्ट में छठवें नंबर पर आता है. यहां के लोगों की सालाना आय 1670 डॉलर यानी 1,40,177 रुपये है. 

मालवी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आता है. यहां के लोगों की सालाना आय 1710 डॉलर यानी 1,43,544 रुपये है. 

गरीब देश की बात करें तो भारत इस लिस्ट में 46वें नंबर पर आता है.