Jun 22, 2024, 12:48 PM IST

प्रभु श्रीराम से हुआ था ये अपराध, करना पड़ा था प्रायश्चित

Aman Maheshwari

भगवान राम को अपनी पिता की आज्ञा पर 14 वर्ष के लिए वनवास जाना पड़ा था. इस दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

रावण ने माता सीता का हरण कर लिया था. जिसके बाद रावण का वध कर भगवान राम ने माता सीता को छुड़ाया था.

रावण एक ब्राह्मण था. रावण वध के कारण भगवान राम से ब्रह्म हत्या का अपराध हुआ था. जिसका उन्होंने प्रायश्चित किया था.

रावण का वध करने के बाद भगवान राम ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के चोपता से 3 किलोमीटर दूर स्थित चंद्रशिला पर प्रायश्चित किया था.

यह सबसे ऊंचे शिवालय तुंगनाथ धाम के पास है. मान्यताओं के अनुसार, यहां पर भगवान राम ने शिव को भगवान मानकर पूजा की थी.

चंद्रशिला 14 हजार फीट की ऊंचाई पर है. यहां पर चंद्रशिला के टॉप से हिमालय के नंदा देवी और केदार डोम का सुंदर नजारा देख सकते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.