Sep 15, 2023, 07:15 AM IST

इस मंदिर में भक्तों को प्रसाद में मिलता है सोना-चांदी 

Ritu Singh

देश में कई मंदिर ऐसे हैं जहां प्रसाद के रूप में चॉकलेट, नूड्ल्स या शराब मिलती है.

लेकिन आज आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां भक्तों को सोना-चांदी प्रसाद स्वरूप मिलता है.

ये मंदिर है मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित महालक्ष्मी मंदिर

हालांकि सोने-चांदी या नोटों का प्रसाद एक खास अवसर पर ही प्रसाद के रूप में दिया जाता है और ये दिन होता है दिवाली का.

हर साल दिवाली पर रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर को करेंसी नोटों, सोने, हीरों से सजाया जाता है. इसमें करोड़ों रुपये के नोटों का भी इस्तेमाल होता है. इतना ही नहीं इस मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में सोने के सिक्के दिए जाते हैं. 

रतलाम में कुबेर की निधि के नाम से प्रसिद्ध है.

दिवाली के पांच दिनों के लिए यहां कुबेर का खजाना रखा जाता है. इस दौरान मंदिर को फूल-मालाओं से नहीं सजाया जाता है. इसकी जगह नोटों के बंडलों की माला पहनाई जाती है. इतना ही नहीं, देवी को सोने और चांदी के आभूषणों से सजाया जाता है.