Jul 27, 2024, 10:13 AM IST

सावन के शनिवार भूलकर भी न करें ये 6 काम, रुष्ट हो जाएंगे शनिदेव

Nitin Sharma

सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती का सबसे प्रिय होता है. 

सावन के महीने में पहला शनिवार बहुत ही अच्छा होता है. इसमें ​किये गये काम व्यक्ति को शुभ फल देते हैं. 

शास्त्रों के अनुसार, सावन के पहले शनिवार को भूलकर भी ये 6 काम नहीं करने चाहिए. इससे शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं. 

सावन के पहले शनिवार को लोहे से बनी चीजों को न खरीदें.

सावन के पहले शनिवार को चमड़े से बनी चीजों को न खरीदें. इससे शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं. 

सावन के पहले शनिवार को घर में भूलकर भी तेल खरीदकर नहीं लाना चाहिए. यह वर्जित होता है. 

सावन के पहले शनिवार घर में भूलकर भी धारदार व नुकीले चीजें जैसे चाकू या सुई को खरीदकर न लाये. इससे परहेज करें. 

सावन के पहले शनिवार घर में नमक न लाये. इससे रिश्तों खटास आती है और आर्थिक संकट बढ़ता है.

सावन के पहले शनिवार तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़न चाहिए. इससे विष्णु भगवान नाराज हो जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)