Dec 14, 2023, 12:27 PM IST

सपने में छिपकली देखने से मिलते हैं कई संकेत, जानें क्या होता है इसका मतलब

Aman Maheshwari

स्वप्न शास्त्र में सभी सपनों के बारे में बताया गया है. सपने में नजर आने वाली सभी चीजें हमें भविष्य के बारे में संकेत देती हैं.

सपने में छिपकली देखने का भी खास मतलब होता है. सपने में कई बार छिपकली नजर आती है तो ऐसा सपना अशुभ संकेत देता है.

छिपकली का अलग-अलग तरह से सपने में आना कई तरह के संकेत देता है. तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं.

सपने में दीवार पर छिपकली दिखे और वह आपके ऊपर झपट्टा मारने की कोशिश करें तो इसका अर्थ है कि आप किसी दुश्मन की साजिश का शिकार होने वाले हैं.

आपको सपने में घर के अंदर घुसती हुई छिपकली नजर आती है तो यह गृह क्लेश और घर में किसी परेशानी की ओर इशारा करती है.

छिपकली का कीड़े-मकोड़े खाते  हुए सपने में नजर आना किसी बड़े आर्थिक संकट की ओर इशारा करता है.

छिपकली के बच्चे का दिखने का अर्थ है कि आपके कार्य में बाधा आने वाली है. आपका कोई काम बिगड़ सकता है.