Jul 1, 2024, 04:57 PM IST

कर्ण की किस ताकत से श्रीकृष्ण भी रह गए थे चकित?

Smita Mugdha

महाभारत के युद्ध में कर्ण एक ताकतवर और युद्ध कौशल में प्रवीण योद्धा थे. 

उनकी ताकत और युद्ध क्षमता का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उनके एक वार को देख श्रीकृष्ण भी चकित रह गए थे. 

दरअसल कर्ण के एक ही वार से अर्जुन का रथ 2 कदम पीछे चला गया था, लेकिन अर्जुन इसे अपनी ताकत समझ रहे थे. 

अर्जुन ने कृष्ण से कहा कि उनके वार से कर्ण का रथ 10 कदम पीछे गया जबकि कर्ण के वार से उनका रथ सिर्फ 2 कदम पीछे गया था. 

तब श्रीकृष्ण ने अर्जुन को समझाया था कि कर्ण की ताकत कितनी ज्यादा है, यह इससे समझ में आता है. 

श्रीकृष्ण ने कहा कि अर्जुन के रथ के सारथी वह स्वयं हैं और अग्निदेव उनके बाण और रथ की रक्षा कर रहे हैं. रथ के ऊपर हनुमान देव हैं. 

तीनों लोकों के स्वामी श्रीकृष्ण, महावीर हनुमान और अग्निदेव की ताकत के बावजूद भी कर्ण के एक बाण से उनका रथ दो कदम पीछे चला गया है.

श्रीकृष्ण ने कहा कि कर्ण की ताकत और क्षमता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है. वह खुद उनकी दक्षता देखकर हैरान हैं.

महाभारत के युद्ध में कर्ण ने कौरवों की ओर से युद्ध किया था, लेकिन उनके मानवीय गुण और पराक्रम को हमेशा सम्मान मिलता है.