Apr 27, 2024, 10:57 PM IST

कौन था रावण का बलशाली पुत्र, जिसके सामने लक्ष्मण जी ने भी टेके थे घुटने

Anamika Mishra

रामायण के युद्ध में कई ऐसे योद्धा थे जिन्हें मारना कोई आसान काम नहीं था. 

आज हम आपको एक ऐसे योद्धा के बारे में बताएंगे, जिसके आगे बड़े-बड़े वीरों ने हार मान ली थी.

ये और कोई नहीं बल्कि रावण का पुत्र अतिकाय था, जिससे कुछ समय के लिए लक्ष्मण जी भी काफी परेशान हो गए थे.

अतिकाय रावण की दूसरी पत्नी दम्यमालिनी का पुत्र था. वह रावण के जैसा ही बलशाली भी था.

अतिकाय ने घोर तपस्या के बाद ब्रह्मा जी से एक कवच प्राप्त किया था जो उसे दिव्यास्त्रों के प्रहार से बचाता था.

जब युद्ध में रावण की सेना परास्त होने लगी तब अतिकाय ने युद्धभूमि में लक्ष्मण जी को ललकारा, लेकिन कवच की वजह से उसे मार पाना बेहद मुश्किल था.

तब देवताओं ने लक्ष्मण जी को बताया कि इस राक्षस का अंत केवल ब्रह्मास्त्र से ही हो सकता है.

तब हनुमान जी ने उनकी सहायता की और उन्हें कंधे पर बिठाकर आसमान में ले गए.

इसके बाद अतिकाय पर लक्ष्मण जी ने ब्रह्मास्त्र से वार किया गया, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.