Sep 13, 2024, 09:45 AM IST

Love Marriage की अड़चनें यहां होंगी दूर, इन 4 मंदिरों में पूरी होगी मुराद

Aman Maheshwari

प्रेम प्रसंग में पड़े लोग अपने लव पार्टनर से शादी करना चाहते है. लेकिन लव मैरीज में कई तरह की अड़चनें आती हैं.

अगर लव मैरीज में अड़चन आ रही है तो इन 4 मंदिरों में दर्शन के लिए जा सकते हैं. मान्यता है कि, यहां दर्शन करने से लव मैरीज की मुराद पूरी होती है.

श्री वेदपुरेश्वर मंदिर तमिलनाडु के तिरुवेधिकुडी में तिरुवयारु के पास मंगैयारकरसी समथा में स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यहां दर्शन करने से विवाह की इच्छा पूरी होती है.

तिरुचिरापल्ली जिले में श्री मंगलेश्वर मंदिर स्थित है. लव मैरिज की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह मंदिर खूब प्रसिद्ध है.

तमिलनाडु के तटीय जिले नागपट्टिनम में श्री कल्याण सुंदरेश्वर मंदिर है. इस मंदिर में दर्शन करने से विवाह संबंधी दोषों को दूर कर सकते हैं.

विवाह की बाधाओं को दूर करने के लिए श्री सिष्ट गुरु नाथेश्वर मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां पर दीप जलाकर बिल्वपत्र और फूल अर्पित कर भगवान शिव की पूजा की जाती है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.