Aug 28, 2024, 01:32 PM IST

घर के कलेश से हैं परेशान तो अपनाएं ये टोटके

Aditya Katariya

घर में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते हैं. ये झगड़े कई बार घर का माहौल खराब कर देते हैं.

अगर आप भी घर के क्लेश से परेशान हैं तो चिंता न करें. आज हम आपको यहां कुछ आसान वास्तु उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर में शांति ला सकते हैं. 

अगर आपका बेडरूम अग्निकोण दिशा में है तो आप पूर्व की दीवार पर शांत समुद्र की तस्वीर लगा सकते हैं. 

घर के अंदर और बाहर ऑफ व्हाइट और हल्के पिंक रंग का पेंट घर के लिए शुभ माना जाता है. डार्क रंगों से बचें.

मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा और अच्छी तरह से रोशन होना चाहिए. इससे घर में शांति और खुशहाली बनी रहती है.

रसोईघर को उत्तर-पूर्व, पूर्व और दक्षिण दिशा में नहीं बनाना चाहिए. इससे घर की सुख-शांति भंग होती है.  

नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए घर में नियमित रूप से पूजा करें और अगरबत्ती जलाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.