Nov 6, 2024, 10:46 PM IST

इन 10 चीजों के बगैर नहीं हो सकता तुलसी विवाह

Rahish Khan

हिंदू धर्म तुलसी विवाह का विशेष महत्व माना जाता है. इस साल 12 या 13 नवंबर को होगा. 

तुलसी विवाह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथी पर होता है.

इस दिन तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम से कराया जाता है.

सबसे खास बात यह है कि तुलसी विवाह के दिन अबूझ मुहूर्त रहता है.

तुलसी विवाह के दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी मांगलिक शुभ कार्य कर सकता है.

इस विवाह को संपन्न कराने के लिए सबसे अहम इन 10 चीजों की जरूरत पड़ती है.

इनमें तुलसी का पौधा, भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर, शालीग्राम जी, पूजा की चौकी और कलश.

इसके अलावा नारियल, कपूर,आंवला, गन्ना, मूली, सीताफल, गंगाजल, धूप, चंदन और फूल समेत अन्य सामग्री की आवश्यकता होती है.

सुहाग का सामान की बात करें तो साड़ी, बिछिया, बिंदी, चूड़ी, मेहंदी चाहिए होती हैं.