Dec 27, 2023, 10:15 AM IST

घर में वास्तु दोष है या नहीं? ये 4 संकेत बता देंगे

Ritu Singh

कई बार हमारे दुख-दर्द और धन की हानि से लेकर पारिवारिक कलह का कारण समझ ही नहीं आता, असल में इसके पीछे कई बार घर का वास्तु दोष जिम्मेदार होते है.

लेकिन ये कैसे पता चलेगा कि घर में वास्तु दोष है या नहीं? तो यहां आपको चार ऐसे संकेत के बारे में बताएंगे जो ये बता देंगे की आपके घर में दुख और परेशानी का कारण वास्तु दोष ही है.

घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है-अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में है तो आपके घर में वास्तु दोष हो सकता है. क्योंकि वास्तु में दक्षिण दिशा को अशुभ माना गया है.

यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है तो आपको अपने घर के मंदिर में श्री यंत्र, वास्तु यंत्र और हनुमत यंत्र रखना चाहिए. साथ ही इन यंत्रों की प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आप वास्तु दोष से बच सकते हैं.

टूटे-फूटे बर्तन-वास्तु के अनुसार अगर आपके घर में टूटे-फूटे और दरार वाले बर्तन हैं तो आपके घर में वास्तु दोष हो सकता है. क्योंकि टूटे हुए बर्तन दरिद्रता का संकेत माने जाते हैं. साथ ही अगर परिवार के सदस्य इसमें भोजन करते हैं तो यह वास्तु दोष उन पर भी प्रभाव डालता है. 

घर में बिखरा पड़ा सामान-अगर आपके घर में सामान बिखरा या अस्त-व्यस्त रहता है तो आपके घर में वास्तु दोष हो सकता है और इसके कारण आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. 

इसके अलावा बीमारियां भी आपको घेर सकती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका घर वास्तु दोष से मुक्त रहे तो आपको अपने घर की सभी वस्तुएं और सामान व्यवस्थित रखना चाहिए.

मंदिर की दिशा-वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर का मंदिर दक्षिण या पश्चिम दिशा में है तो यह अशुभ है और आपके घरमें वास्तु दोष हो सकता है . इसलिए आपको तुरंत अपने घर के मंदिर की दिशा बदल देनी चाहिए. 

क्योंकि ऐसे घर के सदस्य हमेशा समस्याओं से घिरे रहते हैं. साथ ही सुख-समृद्धि का भी अभाव रहता है. आप मंदिर की दिशा उत्तर-पूर्व की ओर ले सकते हैं.