Sep 13, 2024, 10:30 AM IST

घर आए इन जीवों को खिलाना है बेहद शुभ, पक्की होगी तरक्की

Nitin Sharma

घर में कुछ जीवों का आना बेहद शुभ होता है. ऐसे में उन्हें कुछ ​न कुछ जरूर खिलाना चाहिए. 

इससे व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है. धन संपत्ति की कमी नहीं होती. हर काम बनता चला जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन जीवों में गाय, बंदर से लेकर चीटी या कुत्ता शामिल हैं. 

अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर गाय आए तो उसे कभी बिना रोटी खिलाएं नहीं भेजना चाहिए.

हिंदू धर्म में गौ सेवा करोड़ों देवी देवताओं की पूजा के बराबर है. गाय को रोटी और गुड़ खिलाने से चंद्रमा संबंधित दोष दूर हो जाते हैं. 

हिंदू धर्म में बंदरों को हनुमान जी का भक्त माना गया है. बंदरों का घर में आना शुभ होता है. 

बंदरों को ​गुड़ और चना खिलाने से घर में सुख शांति आती है. समृद्धि बढ़ती है. मंगल उच्च कोटी का हो जाता है. 

घर में कुत्ते के आने पर उसे रोटी जरूर खिलानी चाहिए. इससे शनि मजबूत होता है.

अगर आपके घर में चींटियां आती हैं तो उन्हें आटा जरूर खिलाना चाहिए. यह बेहद शुभ होता है. धन संबंधित परेशानी दूर हो जाती है. पैसों से जेब भरी रहती है.