Jun 22, 2024, 02:52 PM IST

वृंदावन धाम में चोट लग जाए या जेब कट जाए तो क्या समझें? Premanand Maharaj ने बताया

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज प्रवचन देते हैं और इस दौरान भक्तों के सभी सवालों के जवाब देते हैं. उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

उन्होंने बताया कि, अगर आप वृंदावन जाते हैं और आपको किसी प्रकार से हानि होती है तो इसे क्या समझें? कई बार चोट लग जाती है या जेब कट जाती है.

पूरे श्रद्धा भाव से वृंदावन आए और हाथ-पैर में चोट लग जाए या कोई हानि हो जाए तो इसे इस तरह से समझें कि कोई बड़ा संकट छोटे में निपट गया.

आपकी जेब कट जाती है तो भी आपको नहीं समझना चाहिए कि यहां आने की वजह से मेरा नुकसान हो गया. यह भी कोई बड़ा संकट था जो छोटे में टल गया.

आपको हर स्थिति में राधे-राधे बोलना चाहिए. लाभ हो या हानि हो राधे-राधे नाम जप करें. अगर कुछ अच्छा हो गया तो जय श्री राधे. हानि हो गई तो भी जय श्री राधे.

प्रेमानंज महाराज कहते हैं कि, भगवान किसी का बुरा नहीं सोचते हैं. अगर आपके किसी काम में बाधा आती है तो भी उदास नहीं होना चाहिए.

ऐसे में हो सकता है भगवान ने अपनी इच्छा से आपके लिए कुछ और भी अच्छा सोच रखा हो. भगवान पर हमेशा विश्वास रखें.