Sep 13, 2024, 11:24 AM IST

प्रेमानंद महाराज ने लौटाई PhD की डिग्री, जानें क्या बताई वजह

Nitin Sharma

वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज देश दुनिया में मशहूर हैं. वह दिन रात राधा रानी का नाम जप करते हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज सत्संग और प्रवचन देते हैं. उनके यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. 

 प्रेमानंद महाराज को कानपुर की छत्रपति शाहूजी महाराज विश्व विद्यालय ने पीएचडी डिग्री देने का प्रस्ताव दिया था. 

सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के कुलसचिव मानद पीएचडी की उपाधि का प्रस्ताव लेकर वृंदावन प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे.

पीएचडी की यह उपाधि प्रेमानंद महाराज के सम्मान के लिए दिया जाना तय हुआ था. 

लेकिन प्रेमानंद महाराज ने पीएचडी की उपाधि लेने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आपका सम्मान मेरे लिए अपमान है. मन की पीएचडी की है. इसके सामने बाहरी उपाधि नहीं चाहिए.

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बाहरी उपाधि से सम्मान नहीं मेरा उपहास होगा. 

प्रेमानेद महाराज ने कहा कि उपाधि मिटाने के लिए ही तो बाबाजी बने हैं. कोई भी उपाधि साधु को छोटा बना देती है.