Aug 14, 2024, 07:04 PM IST

क्या है जन्मदिन मनाने का सही तरीका? Premanand Maharaj से जानें

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज अपने विचारों से लाखों लोगों को प्रभावित करते हैं. उनका प्रवचन सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

प्रेमानंद महाराज अपने विचारों से भक्तों का मार्गदर्शन करते हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं.

उन्होंने भक्तों को जन्मदिन मनाने के बारे में भी बताया है. प्रेमानंद महाराज ने जन्मदिन कैसे मनाना चाहिए इस बारे में बताया है.

वह कहते हैं आप सक्षम हैं तो जन्मदिन के दिन वृद्ध आश्रम जाकर भोजन आदि का दान करें. जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दान करें.

अस्पताल चले जाए और जरूरतमंद मरीजों को दवा खरीदकर दे दें. आप ऐसे जन्मदिन मनाएंगे तो जीवन भर सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

जन्मदिन पर लोग पार्टी करते हैं और शराब और सिगरेट का सेवन करते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. इससे पुण्य नष्ट होते हैं.

इसके अलावा जन्मदिन पर केक काटने और मोमबत्ती बुझाने से भी परहेज करना चाहिए. ये सब वेस्टन कल्चर है यह सनासनी सभ्यता नहीं है.