Feb 14, 2024, 10:59 AM IST

सर्वगुण संपन्न चाहिए बच्चा तो प्रेग्नेंसी में जरूर जपें ये मंत्र

Ritu Singh

हर पेरेंट्स चाहता है कि उसके बच्चे सभी गुणों से भरे हों, अगर आप भी अपने मन की कामना पूरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यहां एक बेहद शक्तिशाली मंत्र बताने जा रहे हैं.

 गर्भ में पल रहे बच्चे को स्वस्थ, खुश और भाग्यशाली बनाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में इस मंत्र  को बेहद प्रभावी बताया गया है. गर्भधारण के समय से प्रसव तक इसे रोज जपना होगा.

ये मंत्र है -ॐ रक्ष रक्ष कनत्यक्ष रक्ष त्रैलोक्य रक्षगम, भक्त नाम बयं कर्ता, द्रथ भव पवर्णवत्. इसे पढ़ने के नियम क्या हैं, ये भी जान लें.

सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश की पूजा करें. फिर भगवान के सामने ही बैठकर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें.

मंत्र का का जाप करते समय पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए और प्रसाद चढ़ाकर खुद भी उस प्रसाद को खाएं. 

इस श्लोक के जाप से आपका ही नहीं, बच्चे का भी जीवन सुखमय बन जाएगा.

ध्यान रहें, इस मंत्र को पढ़ने के साथ डॉक्टर से भी संपर्क में रहें और चेकअप कराते रहें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)