Aug 2, 2024, 12:12 PM IST

भगवान श्रीकृष्ण की 16108 रानियों का क्या है रहस्य 

Nitin Sharma

भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का कोई अंत नहीं है. कृष्ण और राधा की प्रेम कहानी तो अमर है.

श्रीकृष्ण की पत्नियों को लेकर अभी भी लोग असमंजस में रहते हैं कि आखिर क्या सच में उनकी 16108 पत्नियां थीं.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण की 16108 रानियां थी. इनमें से 8 उनकी पटरानियां थीं.

आखिर भगवान कृष्ण ने 16000 कन्याओं से विवाह क्यों रचाया. इसके पीछे एक बड़ी ही रोचक कथा है.

पुराणों के अनुसार, भ्रमासुर ने अमर जीवन पाने के लिए 16000 कन्याओं को बंदी बनाकर कारावास में डाल दिया. वह यज्ञ में उनकी बली देने की तैयारी में था. 

तब श्रीकृष्ण ने भ्रमासुर का अंत कर उसके कब्ज से 16000 कन्याओं को बचाया, ये जब अपने घर पहुंची तो परिवार वालों ने इन्हें चरित्रहीन कहकर अपनाने से इनकार कर दिया.

तब भगवान श्रीकृष्ण ने इनकी लज्जा के लिए 16000 रूपों में प्रकट होकर एक साथ विवाह किया.

ऐसा भी कहा जाता है कि 16000 नारियों ने इन्हें मन में पति स्वीकार कर लिया था. इसलिए भी श्रीकृष्ण ने इनके साथ विवाह किया.

इनके अलावा श्रीकृष्ण नें 100 प्रेम विवाह और 8 विवाह पूरे विधि विधान से किये. इसलिए श्रीकृष्ण की 16108 पत्नियां थी और 8 को विशेष दर्जा प्राप्त था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)