Jun 27, 2024, 11:53 AM IST

कलियुग के अंत में ये 3 देवता और पवित्र चीजें हो जाएंगी विलुप्त

Ritu Singh

ब्रह्मवैवर्त पुराण में कलियुग के अंत का जिक्र है.

ब्रह्मवैवर्त पुराण में बताया गया है कि कलियुग की अवधि 10 हजार वर्ष होगी.

वर्तमान कलियुग को लगभग 5 हजार वर्ष बीत चुके हैं.

जब कलियुग के 10,000 वर्ष बीत जाएंगे तो सालिग्राम, श्री हरि, प्रभु जगन्नाथ भी पृथ्वी छोड़ देंगे.

कलयुग के अंत की पहचान ये होगी की सबसे पहले गंगा, तुलसी और सरस्वती पृथ्वी से लुप्त होने लगेंगी.

 और जब जब ये तीनों पवित्र चीजें पृथ्वी से लौटेंगी तो  वृन्दावन और काशी को छोड़कर अन्य सभी तीर्थस्थल भी उनके साथ बैकुंठ लौट जाएंगे.

कलयुग का अंत करने के लिए भगवान कल्कि अवतार लेंगे.