Jun 24, 2024, 09:33 AM IST

लक्ष्मण ने इस जगह काटी थी शूर्पणखा की नाक, यहीं से हुआ था मां सीता का हरण

Aman Maheshwari

लक्ष्मण ने रावण की बहन शूर्पणखा की नाक काट दी थी. दरअसर, शूर्पणखा ने भगवान राम और लक्ष्मण के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था.

लेकिन उन्होंने शादी करने के लिए नकार दिया. तब शूर्पणखा ने कहा की वह सीता को मार देगी तो तुम्हारे विवाहित होने की समस्या नहीं रहेगी.

ऐसे में जब शूर्पणखा नाक सीता को मारने के लिए आगे बढ़ी तो लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काट दी थी. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि यह कौन सी जगह थी.

भगवान राम वनवास के दौरान कई जगहों से होकर गुजरे थे. भगवान राम ने अपने वनवास का समय पंचवटी नासिक में भी बिताया था.

पंचवटी में ही लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी थी. भगवान राम और लक्ष्मण ने रावण के भाइयों खर-दूषण का वध भी किया था.

यह स्थान नासिक के पंचवटी क्षेत्र में गोदारवरी नदी के किनारे बसा हुआ है. यहीं से मां सीता का हरण हुआ था. पंचवटी ही वह क्षेत्र है जहां पर भगवान राम की जटायु से मित्रता हुई.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.