Jan 10, 2024, 02:59 PM IST

बाबा खाटू श्याम का व्रत किस दिन करें, क्या चढ़ाएं प्रसाद

Ritu Singh

हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम कलयुग के जागृत देवता माने गए हैं. राजस्थान स्थित सींकर में बाबा के मंदिर में दर्शन मात्र से लोगों के दुख दूर हो जाते हैं.

अगर आप बाबा के नाम का व्रत धारण करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताएं कि बाबा का व्रत किस दिन रखना चाहिए और किस प्रसाद को चढ़ाएं.

बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन और व्रत दोनों के लिए एकादशी और द्वादशी का दिन सबसे शुभ माना जाता है. खाटू श्याम का जन्मदिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को इसलिए व्रत का पालन एकादशी को करना चाहिए.

खाटू श्याम का सबसे प्रिय भोग गौ माता का कच्चा दूध है. कहा जाता है कि बाबा श्याम ने खाटू नगरी में सबसे पहले गौ माता का कच्चा दूध भोग के रूप में स्वीकार किया था.

बाबा के द्वादशी पर ज्योत के रूप में घर घर में खीर चूरमे का भोग लगाया जाता है.

बाबा के व्रत में इस दिन दूध या जल का सेवन कर सकते है. शकरकंद, कुट्टू, आलू, साबूदाना, नारियल, काली मिर्च, सेंधा नमक, दूध, बादाम, अदरक, चीनी आदि पदार्थ खाने में शामिल कर सकते हैं. 

मान्यता है कि जो भी भक्त यदि सच्चे भाव से खाटूश्याम का नाम उच्चारण करता है, तो उसका उद्धार संभव है. यदि भक्त सच्ची आस्था, प्रेम-भाव से खाटूश्याम की पूजा-अर्चना करता है, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जिदंगी के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं.