Oct 31, 2024, 10:36 AM IST

दिवाली में कौन सा तोरण किस दिशा में लगाना चाहिए?  

Ritu Singh

तोरण सिर्फ प्रवेश द्वार की सजावट नहीं है बल्कि यह हमारी भारतीय परंपरा है. तोरण लगाने के पीछे बहुत गहरा उद्देश्य है.  

  घर में सुख-समृद्धि लाने, सकारात्मकता लाने और बुरी शक्तियों को घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए हम घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाते हैं.

 अशोक के पत्तों की माला पहनने से घर में सुख-समृद्धि आती है.   

पीले फूल या रंग वाले तोरण या बंदनवार घर से नकारात्मकता को दूर करता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.  

सफेद और सिल्वर रंग के बंदनवार को पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.  

उत्तर दिशा में नीले या हरे रंग का बंदनवार लगाना चाहिए.   

लाल बंदनवार को दक्षिण दिशा में रखना शुभ माना जाता है.   

ध्यान रखें कि बंदनवार में किसी भी देवी-देवता की मूर्ति नहीं होनी चाहिए. दरवाजे पर लटका हुआ भगवान शुभ नहीं माना जाता है.