Jul 12, 2024, 12:15 PM IST

क्यों रावण ने कर दिया था अपनी बहन शूर्पणखा के पति का वध 

Abhay Sharma

रामायण और रामचरितमानस में रावण की बहन शूर्पणखा का जिक्र मिलता है. शूर्पणखा ने पंचवटी में राम-लक्ष्मण के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा...

देवी सीता को मारने की कोशिश भी की, तब लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काट दी थी और इसी कारण भगवान राम और रावण के बीच युद्ध हुआ.

 लेकिन, क्या आप जानते हैं शूर्पणखा का एक पति भी था? जिसका नाम विद्युतजिह्वा था. पौराणिक कथाओं के अनुसार विद्युतजिह्वा राजा कालकेय का सेनापति था. 

एक कथा के अनुसार रावण जब विश्व विजय पर निकला तो कालकेय से उसका युद्ध हुआ और इस युद्ध के दौरान उसका सामना शूर्पणखा के पति से भी हुआ था. 

युद्ध में रावण ने विद्युतजिह्वा का भी वध कर दिया. इससे दुखी होकर शूर्पणखा ने रावण को श्राप दिया कि मेरे ही कारण तेरा सर्वनाश होगा. 

धार्मिक कथाओं के अनुसार पति की मौत के बाद शूर्पणखा ने अपनी पूरी जिंदगी लंका और दक्षिण भारत के जंगलों में बिताई. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.