Jul 11, 2024, 10:34 AM IST

समुद्र लांघने के दौरान हनुमान जी को किसने याद दिलाई थीं उनकी शक्तियां?

Aman Maheshwari

राम भक्त हनुमान बहुत ही बलशाली हैं. हनुमान जी भगवान शिव का 11वां अवतार माने जाते हैं. उन्होंने राम जी के कार्य सिद्ध करने में योगदान दिया था.

हनुमान जी बहुत ही बलशाली होने के साथ ही बचपन में बहुत ही शरारती और चंचल थे.

वह अक्सर ऋषि-मुनि को योग साधना के दौरान परेशान करते थे. वह ध्यान में बैठे ऋषियों को हवा में उड़ा देते थे.

हनुमान जी इस तरह बचपन में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल शरारत के लिए करते थें. इसी से परेशान होकर उन्हें श्राप मिला था.

भृगु व अंगीरा ऋषि ने हनुमान जी को श्राप दिया था कि, वह हमेशा के लिए अपनी शक्तियां भूल जाएंगे.

ऋषि भृगु व अंगीरा ने यह भी कहा कि, याद दिलाने पर हनुमान जी को अपनी सारी शक्तियां याद आ जाएगी.

रामायण के अनुसार, जब समुद्र पार कर सीता जी की खोज के लिए जाना था तो हनुमान जी को जामवंत ने उनकी शक्तियां याद दिलाई थी.

जामवंत ने हनुमान जी को बचपन की कहानियां सुनाकर उन्हें शक्ति याद दिलाई. फिर हनुमान जी ने एक छंलाग में समुद्र पार कर दिया था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.