Apr 5, 2024, 01:53 PM IST

पूर्व जन्म में कौन थीं द्रौपदी?

Nitin Sharma

महाभारत में पांच पांडवों की पत्नी द्रौपदी पिछले जन्म में कौन थी. आखिर उन्हें पति के रूप में पांच पांडव कैसे मिलें. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, पांडवों की पत्नी द्रौपदी इस जन्म से पूर्व ऋषि कन्या थी, जिसे कोई भी पत्नि के रूप में स्वीकार नहीं कर रहा था.

जीवनसाथी के न मिलने पर ऋषि कन्या ने भगवान शिव की घोर तपस्या की. 

ऋ​षि कन्या की तपस्या से भगवान शिव प्रसन्न हुए. भगवान ने उन्हें वर मांगने को कहा.

इस पर ऋषि कन्या ने भगवान शिव से सर्वगुणयुक्त पति की कामना रखी. उसने एक ही वचन को पांच बार दोहरा दिया. 

भगवान शिव ने भी उनकी मांग स्वीकार की और कहा कि जैसा तुम चाहती हो. वैसा ही होगा. तुम्हें पांच सर्वगुणयुक्त पति मिलेंगे.

भगवान शिव से मिले आशीर्वाद को सुनकर ऋषि कन्या चौंक गई. इस पर उन्होंने भगवान से पांच पति की वजह पूछी. भगवान ने कहा तुम ने एक ही वर को पांच बार मांगा था.

कन्या के वचन और भगवान शिव के आशीर्वाद से द्रौपदी का अगला जन्म महाभारत युग में हुआ. जहां पांडवों के रूप में उन्हें पांच पति मिले. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)