Apr 9, 2024, 07:55 AM IST

कौन था सुशर्मा? जिसने महाभारत की लड़ाई को एक नई दिशा दी 

Aditya Prakash

महाभारत के मुताबिक सुशर्मा त्रिगर्त देश का राजा था.

वह एक महान लड़ाका था, साथ ही वो अर्जुन के बहुत बड़ा प्रतिद्वंदी था.

उसने महाभारत के युद्ध में अर्जुन के खिलाफ संसप्तक शक्ति का इस्तेमाल किया था.

वो ये जानता था, कि सीधी लड़ाई में वो अर्जुन को नहीं हरा सकता है, इसलिए उसने ये रणनीति अपनाई.

कौरव सेनापति द्रोणाचार्य ने युधिष्ठिर को बंदी बनाने के लिए चक्रव्यूह की रचना की थी.

पूरे पांडव सेना में अर्जुन के अलावा कोई भी चक्रव्यूह भेदना नहीं जानता था.

तेरहवें दिन के युद्ध में सुशर्मा ने अर्जुन को चक्रव्यूह से दूर रखने का काम किया था.

वीर सुशर्मा अपने भाइयों समेत अर्जुन द्वारा उसी दिन के युद्ध मे मारा गया.