May 10, 2024, 08:25 PM IST

महाभारत की इस रानी को पहला विवाह बकरे से क्यों करना पड़ा था? 

Ritu Singh

महाभारत में एक ऐसी रानी थी जिसे एक राजा से शादी करने से पहले बकरे से शादी करनी पड़ी थी.

ये रानी कौरव वंश की वो रानी थी जिसके पति को भी नहीं पता था कि वह ऐसी राजकुमारी से शादी कर रहे हैं जो विधवा है.

चलिए इस रहस्य से पर्दा हटाएं कि ये राजा-रानी कौन थे और क्यों बकरे से विवाह कर रानी की राजा से शादी हुई थी.

राजा थे कौरवंश के धृतराष्ट्र और रानी थीं गांधारी. असल में विवाह से पहले गांधारी के पिता को ज्योतिषों ने बताया था कि....

उनकी पुत्री गांधारी के पहले विवाह में संकट है और उनका पहला पति विवाह के पश्चात मर  जाएगा. 

सद्गुरु के अनुसार, गांधारी का पहला विवाह बकरे से कर दिया गया और फिर बकरे की बलि दे दी गई, ताकि गांधारी जिस इंसान से शादी करें वह जीवित रहे.

इस वजह से गांधारी की शादी पहले बकरे से कर उसकी बलि दी गई और फिर धृतराष्ट्र से उनका विवाह हुआ था.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.