Dec 14, 2023, 07:46 AM IST

पांडु नहीं ये थे पांडवों के असली पिता

DNA WEB DESK

पांडव, पांडु के जैविक संतान नहीं थे, उनका जन्म नियोग विधि से हुआ था.

पांडु को शाप था कि वे स्त्री के साथ संबंध बनाएंगे तो उनकी मौत हो जाएगी.

उन्हें क्षय रोग भी था. वंश चलाने के लिए पांचों पांडवों का जन्म नियोग विधि से ही हुआ.

कुंति के सभी पुत्र नियोग विधि से पैदा हुए थे. 

पांडव असल में देवताओं के पुत्र हैं.

मनु स्मृति के मुताबिक पति अगर संतान पैदा करने में असक्षम हो तो स्त्री पति की इच्छा से किसी योग्य पुरुष से नियोग द्वारा संतान प्राप्त कर सकती है.

यही वजह है कि कर्ण के पिता सूर्य थे, युधिष्ठिर यम के पुत्र, इंद्र के पिता अर्जुन थे, भीम के पिता पवन देव थे.

कर्ण सूर्यपुत्र था, इंद्र के पुत्र अर्जुन थे, भीम पवन पुत्र थे. 

नकुल और सहदेव के पिता अश्विनी कुमार थे.