Sep 2, 2024, 06:34 AM IST
कर्ण को स्वर्ग में क्यों नहीं मिलता था खाना?
Ritu Singh
कर्ण की मृत्यु के बाद, जब उसकी आत्मा स्वर्ग पहुंची, तो उसे खाने में अन्न नहीं मिलता था.
सभी को खाने में कई तरह के व्यंजन मिलते थे लेकिन कर्ण को अन्न नहीं मिलता था.
कर्ण को के सामने भोजन के रूप में बहुत सारा सोना-चांदी, धन रख दिया जाता था.
कर्ण की आत्मा को कुछ समझ नहीं आया. तब उसने भगवान इंद्र से पूछा कि उसे भोजन के बदले सोना क्यों दिया जाता है.
तब इंद्रदेव ने कहा, हे कर्ण, तुमने हमेशा सोना, चांदी, हीरे और जवाहरात ही दान किए हैं, लेकिन कभी अपने पूर्वजों को भोजन नहीं दिया
इसीलिए आपके खाने में ये सारी चीजें परोसी जा रही हैं. तब कर्ण ने कहा कि वह अपने पूर्वजों के बारे में नहीं जानता था.
इसलिए उन्हें कुछ भी दान नहीं दे सकता था.इन सब के बाद कर्ण को अपनी गलती सुधारने का मौका दिया गया.
और कर्ण को पितृपक्ष के समय 16 दिनों के लिए पृथ्वी पर वापस भेज दिया गया.
पितृ पक्ष के उन 16 दिनों के दौरान कर्ण ने श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण किया. इससे उसके पूर्वज प्रसन्न हुए. और कर्ण को वापस स्वर्ग में आकर भोजन मिलने लगा.
Next:
मंदिर से लौटते समय क्यों नहीं बजानी चाहिए घंटी?
Click To More..