Aug 10, 2024, 05:10 PM IST

महाभारत युद्ध में कर्ण को मारने क्यों दौड़े थे हनुमान

Ritu Singh

महाभारत युद्ध जब कुरुक्षेत्र में चल रहा था तब भी हनुमान जी मैदान में मौजूद थे.

कृष्ण भगवान अर्जुन के रथ के सारथी थे और उसी रथ के ध्वज पर हनुमान जी विराजमान थे.

युद्ध के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया था जब हनुमान जी कर्ण को मारने के लिए गदा लेकर रथ से युद्ध में कूद पड़े थे.

असल में लगातार आक्रमण के बावजूद अर्जुन को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा था, इसी क्रोध में कर्ण ने अर्जुन पर कई बाण छोड़ दिए.

बाणों की संख्या इतनी बढ़ गई कि उनमें से कुछ बाण श्रीकृष्ण को भी लगने लग गए थे. ये देख कर हनुमान जी बौखला गए.

हनुमान तुरंत रथ पर लगे ध्वज से नीचे कूद पड़े और गदा लेकर कर्ण की और गुस्से में आगे बढ़ने लगे.

। हनुमान को क्रोधित देखकर कर्ण ने रथ पर धनुष चढ़ाकर हाथ बंद कर लिए और क्षमा मांगने लगा.

 भगवान कृष्ण हनुमान को क्रोधित देख आवाज देते हैं और जब हनुमान जी कृष्ण को मुड़कर देखते हैं तो उनका गुस्सा तुरंत शांत हो जाता है.

हनुमान का क्रोध पिघल जाता है और वे वापस आकर रथ पर बैठ जाते हैं.

इस तरह से कर्ण की भी जान बच जाती है.