Aug 21, 2024, 12:13 AM IST

अर्जुन के रथ पर उलटे क्यों बैठे थे हनुमान जी?

Rahish Khan

महाभारत से जुड़े कई किस्से आज भी ऐसे हैं, जिनके बारे में सभी लोगों को नहीं पता.

महाभारत के युद्ध के दौरान अर्जुन के रथ पर हनुमान जी ध्वज लेकर बैठे थे.

ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी भगवान कृष्ण से कहा था कि वह उलटे होकर अर्जुन के रथ पर बैठेंगे.

क्योंकि उन्हें पता था कि युद्ध के दौरान कुछ अनीति होगी, जिसे वो देख नहीं पाएंगे.

युद्ध समाप्त होने के बाद हनुमान जी अंतधर्यान हो गए थे. उनके रथ से उतरते ही वह पूरा जल गया था.

अर्जुन ने श्रीकृष्ण से पूछा कि यह कैसे हुआ कि रथ अचानक जल गया.

तब भगवान कृष्ण ने बताया कि ये रथ भीष्म पितामह द्रोणाचार्य और कर्ण के दिव्यात्रों से पहले ही जल गया था.

लेकिन सबकी नजरों से बचे हनुमान जी की वजह से इसमें आग नहीं लगी थी. जैसे ही वह उतरे रथ जलकर खाक हो गया.

Disclaimer: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dnaindia.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.