Jun 28, 2024, 02:39 PM IST

प्रेमानंद जी की चेतावनी- "है किसी साधु-महात्मा में दम तो मेरी किडनी ठीक कर दिखाए"

Ritu Singh

प्रेमानंद महाराज हमेशा ही नाम जप को महत्व दिया है.  

महाराज ने लोगों को समझाया है कि कभी किसी बीमारी या परेशानी में साधु-ओझा के चक्कर में न पड़ें.

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर किसी हवन, यज्ञ या जंतर-मंतर और उपाय से कुछ नहीं होता.

बीमारी है तो डॉक्टर के पास जाएं और परेशानी है तो प्रभु के नाम का जाप करें.

प्रेमानंद महाराज ने खुली चुनौती दी कि अगर कोई साधु या ओझा किसी उपाय या जंतर से उनकी कोई किडनी ठीक कर सकता है तो कर के दिखाए.

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि ये सब झूठ और प्रपंच हैं. कोई बीमारी या परेशानी कोई ज्योतिष उपाय से दूर नहीं होते.

इसलिए लोग बाबाओं के चक्कर में न पड़ें और बीमारी का इलाज कराएं न की झाड़-फूंक में लगें.