Sep 7, 2024, 08:22 PM IST

क्यों होती है सबसे पहले गणेश की पूजा, क्या हैं इसके पीछे की पौराणिक कथाएं

Meena Prajapati

आज से पूरे देश में गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू हो गया है. यह उत्सव 7 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक गणपति के विसर्जन तक चलेगा. 

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा के साथ की जाती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेश को सबसे पहले क्यों पूजा जाता है. आइए जानते हैं. 

पौराणिक ग्रंथों में गणेश को सबसे पहले पूजने का जिक्र है. भगवान गणेश को ही सबसे पहले क्यों पूजा जाता है, इसके बारे में अलग-अलग ग्रंथ अलग जानकारी देते हैं.

ऐसा माना जाता हैकि गणेश बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता हैं, इसलिए किसी भी कार्य में बिना विघ्न के काम पूरा करने के लिए उनकी पूजा पहले की जाती है. 

गणेश जी की पूजा के बिना मांगलिक कार्यों में किसी भी दिशा से किसी भी देवी-देवता का आगमन नहीं होता, इसीलिए उनकी पूजा की जाती है.

शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव ने ही गणेश को सबसे पहले पूजे जाने का वरदान दिया था. 

भगवान गणेश ने अपने वाहन मूषक के साथ अपने माता-पिता की परिक्रमा की थी, इसलिए उन्हें सबसे पहले पूजा जाता है.

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.