Apr 3, 2024, 01:52 PM IST

माथे पर तिलक के बाद क्यों लगाए जाते हैं अक्षत?

Aman Maheshwari

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ या किसी भी शुभ काम से पहले तिलक जरूर किया जाता है. माथे पर तिलक लगाने का विशेष महत्व होता है.

तिलक कई चीजों जैसे कुमकुम, चंदन, हल्दी या फिर भस्म से लगाया जाता है. अक्सर आपने देखा होगा कि तिलक के बाद माथे पर अक्षत भी लगाते हैं.

क्या आप जानते हैं कि तिलक के साथ चावल लगाने का क्या महत्व होता है. आइये आज आपको इसके बारे में बताते हैं.

मान्यताओं के अनुसार, तिलक पर अक्षत यानी चावल लगाने के बाद ही यह पूरा होता है. चावल को सकारात्मकता के लिए भी लगाया जाता है.

माथे पर तिलक लगाने से दिमाग को शांति और ठंडक मिलती है. इसके ऊपर चावल को पवित्रता के लिए लगाया जाता है.

अक्षत को शुद्ध अन्न माना जाता है इसे हवन में देवताओं को भी चढ़ाते हैं. ऐसे में माथे पर तिलक लगाने से आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.

यही वजह है कि माथे पर तिलक के बाद अक्षत जरूर लगाए जाते हैं. चावल लगाना संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है.

माथे पर तिलक के साथ अक्षत लगाने से धन-धान्य की कमी नहीं होती है. तिलक के साथ अक्षत लगाने से भाग्योदय भी होता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.