Jul 16, 2024, 11:59 AM IST

हनुमान जी को क्यों कहा जाता है बजरंगबली? कैसे पड़ा ये नाम

Aman Maheshwari

प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता है. उनके हर नाम के पीछे कोई किस्सा जुड़ा हुआ है. उन्हें बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है.

आज हम आपको बताएंगे कि हनुमान जी को बजरंगबली नाम कैसे मिला. इसका क्या अर्थ होता है.

बजरंग का अर्थ वज्र के समान बलशाली होता है. बली का अर्थ शक्ति शाली होता है. यहीं वजह है कि हनुमान जी को बजरंगबली कहा जाता है.

एक मान्यता है कि हनुमान जी ने एक बार अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था. जिसके बाद उनका नाम बजरंगबली पड़ा था.

हनुमान जी ने माता सीता को सिंदूर लगाता देख पूछा कि इससे क्या होता है. तब उन्होंने बताया कि इससे प्रभु श्रीराम की आयु बढ़ती है. यह सुन हनुमान जी ने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था.

बजरंगबली में बजरंग का अर्थ केसरी रंग से होता है और बली का अर्थ शक्तिशाली होता है. इसलिए भी उन्हें बजरंगबली कहा जाता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.