Aug 2, 2024, 01:40 PM IST

अर्जुन के रथ पर मूकदर्शक बने क्यों बैठे थे हनुमान जी?

Aman Maheshwari

कौरवों और पांडवों के बीच हुए महाभारत के युद्ध में श्रीकृष्ण का साथ दिया था. युद्ध के दौरान वह अर्जुन के सारथी बने थे.

युद्ध के दौरान अर्जुन के रथ पर पर हनुमान जी विराजमान थे. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि ऐसा क्यों था.

बता दें कि, जब युद्ध समाप्त हुआ तो हनुमान जी अंतर्ध्यान हो गए थे. श्रीकृष्ण और अर्जुन रथ से दूर चले गए. जिसके बाद उनका रथ जल गया.

इस बारे में अर्जुन ने श्रीकृष्ण से पूछा कि, ऐसा क्यों हुआ. तब श्रीकृष्ण ने इस बारे में अर्जुन को बताया था.

वह बोले... 'हे पार्थ, ये रथ भीष्मपितामह, द्रोणाचार्य और कर्ण के दिव्यात्रों से पहले ही जल गया था. लेकिन रथ पर पताका लिए हनुमान विराजमान थें और मैं स्वयं इस रथ में था इसलिए यह नहीं जला'.

अब तुम्हारा कार्य पूरा हो गया. मैंने और हनुमान ने इस रथ को छोड़ दिया इसी वजह से यह रथ जलकर भस्म हो गया.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.