Jul 16, 2024, 01:47 PM IST

बैकुंठ छोड़ 4 महीने पाताल में क्यों रहते हैं भगवान विष्णु

Abhay Sharma

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 को मनाया जाएगा. मान्यतानुसार इस दिन से चार महीने के लिए भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं.  

पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन से भगवान विष्णु पाताल लोक में योग निद्रा में रहते हैं. यही वजह है कि देवशयनी एकादशी के बाद से सभी शुभ व मांगलिक... 

कार्य पर रोक लग जाती है. इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ होता है. आइए जानते हैं 4 महीने बैकुंठ के बजाए पाताल लोक में क्यों वास करते हैं भगवान विष्णु. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार असुरों के राजा बलि की दानवीरता से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने बलि को पाताल लोक का राजा बना दिया . 

तब बलि ने भगवान विष्णु से कहा कि हे प्रभु जब भी मैं सोकर उठूं तो साक्षत् आपके दर्शन हो और आप पाताल लोक की शत्रुओं से रक्षा करें

 ऐसे में वचनबद्ध होने के कारण भगवान विष्णु ने उसे वरदान दे दिया और उसके साथ पाताल लोक चले गए. काफी दिनों तक जब भगवान विष्णु वैकुंठ लोक नहीं... 

पहुंचे तो माता लक्ष्मी सहित सभी देवी और देवता चिंतित हो गए. तब माता लक्ष्मी पाताल लोक पहुंची और बलि को भाई बनाकर कहा कि तुम भगवान विष्णु को पाताल लोक से वैकुंठ भेज दो.

ऐसे में राजा बलि ने भगवान विष्णु को उनके वरदान से मुक्त कर दिया और तब भगवान विष्णु ने उसे आशीर्वाद दिया और कहा कि वे चातुर्मास में पाताल लोक में निवास करेंगे. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.