Nov 9, 2024, 02:42 PM IST
शनि देव को सरसों का तेल क्यों चढ़ाया जाता है?
Aditya Katariya
शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है. शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर शनि देव को सरसों का तेल क्यों चढ़ाया जाता है?
इसके पीछे कई पौराणिक कथाएं और मान्यताएं हैं,तो आइए यहां जानें
एक पौराणिक कथा के अनुसार, रावण ने शनिदेव को कैद कर लिया था. हनुमान जी ने शनिदेव को रावण की कैद से मुक्त कराया था.
इस दौरान शनि देव को काफी चोटें आई थीं. हनुमान जी ने शनि देव के घावों पर सरसों का तेल लगाया था, जिससे उन्हें बहुत आराम मिला था.
शनिदेव ने हनुमान जी से कहा था कि जो भी भक्त सच्चे मन से उन पर तेल चढ़ाएगा, उसके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.
शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान लोग शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सरसों का तेल चढ़ाते हैं ताकि वे इन ग्रहों के अशुभ प्रभावों से बच सकें.
शनि देव को क्रूर ग्रह माना जाता है. सरसों का तेल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा प्रदान करते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
उम्र के हिसाब से रोजाना कितने बादाम खाने चाहिए?
Click To More..