Jul 13, 2024, 08:16 AM IST

एक घास के तिनके से क्यों थर-थर कापंता था लंकापति रावण?

Aman Maheshwari

लंकापति रावण ने मां सीता का हरण किया था. रावण ने माता सीता को लंका में स्थित अशोक वाटिका में कैद रखा था.

यहां पर माता सीता एक वृक्ष के नीचे बैठती थीं. रावण जब भी वहां आता था तो मां सीता अपने हाथ में घास का तिनका उठा लेती थीं.

माता सीता के हाथ में घास के तिनके को देखकर रावण को डर लगता था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि रावण घास के तिनके से क्यों डरता था.

रावण ने एक बार पतिव्रता, तपस्विनी स्त्री का स्त्रीत्व भंग कर दिया था. जिसके बाद उस तपस्विनी ने रावण को श्राप दिया था.

उसने श्राप दिया कि आज के बाद रावण किसी भी स्त्री को बिना उसकी मर्जी के स्पर्श तक नहीं कर पाएगा.

अगर कोई स्त्री उसके पास जाने पर अपने हाथ में घास का तिनका उठाएगी तो वह तिनका रावण को भस्म कर देगा. यहीं वजह थी कि, रावण घास के तिनके से डरता था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.