Aug 8, 2024, 04:07 PM IST

द्रौपदी-पांडव की शादी से क्यों तनाव में रहता था दुर्योधन

Aditya Prakash

द्रौपदी के स्वयंवर में कौरव पूरी तैयारी करके आए थे कि द्रौपदी से उनकी शादी हो जाए.

लेकिन द्रौपदी की शादी पांडवों से हुई, और वो पांचों पांडवों की पत्नी बनीं.

इस शादी के बाद द्रौपदी के पिता द्रुपद पांडवों को हर सहायता देने को तैयार थे.

ये देख दुर्योधन समेत सभी कौरव काफी तनाव में आ गए थे. 

सभी कौरव आपस में बातचीत कर रहे थे कि हम जहां एक तरफ पांडवों को खत्म करना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ ये अपना हित साध रहे हैं. 

दुर्योधन समेत सभी कौरव को लगता था कि इस शादी से पांडवों की शक्ति काफी बढ़ गई है.

दरअसल द्रुपद पांचाल के एक शक्तिशाली राजा और द्रौपदी के पिता थे.

द्रुपद को एक पराक्रमी योद्धा माना जाता था, वो अकेले ही बड़ी सेना से युद्ध करने की क्षमता रखते थे.

द्रुपद महाभारत के युद्ध में पांडवों की ओर से लड़े थे.