May 28, 2024, 08:05 AM IST

गांधारी के विवाह के बाद हस्तिनापुर में क्यों नजरबंद हुआ था शकुनि का परिवार?

Ritu Singh

गांधारी का विवाह जब धृतराष्ट्र से हुआ तो उसकी सजा उसके पूरे परिवार को झेलनी पड़ी थी.

विवाह के तुरंत बाद ही शुकनि समेत गांधार नरेश को पूरे परिवार को नजरबंद कर दिया गया था.

इसके पीछे वजह यह थी कि  गांधारी का श्राप मिला हुआ था कि उसका पहले पति की विवाह के तीन माह बाद मृत्यु हो जाएगी.

इसलिए उसका विवाह एक बकरे से कराकर उसकी कुर्बानी दे दी गई थी.

 कुरु वंश को धोखा दिए जाने से भीष्म इतने क्रुद्ध हुए कि उन्होंने गांधारी के पिता और उसके सभी भाइयों को नजरबंद कर दिया.

इसी अपमान और खुद के साथ हुए जुल्म का बदला लेने के लिए शकुनि ने पूरे कौरव वंश का नाश करने का प्रण लिया था.

दुर्योधन को शुरू से ही पांडवों के खिलाफ भड़काना शकुनि का भांजे के प्रति प्यार नहीं बल्कि एक षडयंत्र का हिस्सा था.

शकुनि जानता था कि कौरव कुल का नाश तभी होगा जब वे आपस में ही उलझ जाएंगे.

शकुनि के इस कर्म को गांधारी बहुत बाद में समझीं और अंत में अपने भाई शकुनि को भी श्राप दे दिया थाय