Sep 2, 2024, 03:06 PM IST

वो खिलाड़ी जिसने ठुकराया था IPL का बड़ा ऑफर, अब करनी पड़ रही है मामूली नौकरी

Mohd Sabir

दुनिया की सबसे अमीर और बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग है. यहां खेलना सभी खिलाड़ियों की ख्वाइश बन गई है. 

क्रिकेटर्स इस लीग में खेलकर अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं और साथ ही खूब पैसा भी कमा सकते हैं. 

लेकिन एक क्रिकेटर्स ऐसा भी है, जिसने आईपीएल में खेलने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब उस खिलाड़ी को एक मामूली नौकरी करनी पड़ रही है. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन ने आईपीएल में करोड़ों की डील पर लात मार दी थी. 

नाथन को आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन गेंदबाज ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. 

लेकिन गेंदबाज को इस ऑफर के ठुकराने के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

नाथन ब्रेकन सिडनी की एक कंपनी में अकाउंट मैनेजर की नौकरी कर रहे हैं. 

इसके साथ ही नाथन ब्रेकन ने न्यू साउथ वेल्स स्टेट इलेक्शन में लिबरल उम्मीदवार के तौर पर चुनाब भी लड़ चुके हैं. 

नाथन ने अपने देश के लिए 5 टेस्ट, 116 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4.41 की इकॉनमी से 174 विकेट चटकाए हैं. 

नाथन ब्रेकन ने साल 2011 में घुटने की चोट के कारण क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.