Dec 17, 2023, 05:12 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज

DNA WEB DESK

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में दोनों पारियों में 5 विकेट लिए हैं. 

आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट किन गेंदबाजों ने चटकाए हैं?

इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन का है. उन्होंने 230 पारियों में 800 विकेट लिए हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने 273 पारियों में 708 विकेट लिए हैं. 

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 341 पारियों में 690 विकेट चटकाए हैं. 

भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने 236 पारियों में 619 विकेट लिए हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने 243 पारियों में 563 विकेट झटके हैं. 

वेस्टइंडीजी एंड्रयू वॉल्स ने 242 पारियों में 519 विकेट लिए हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियो ने अब तक 230 पारियों में 501 विकेट लिए हैं.