Dec 17, 2023, 02:39 PM IST

1992 से सिर्फ विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में जीती है वनडे सीरीज, देखें आंकड़े

DNA WEB DESK

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. 

क्या आप जानते हैं कि साल 1992 से अब तक भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसके घर में सिर्फ एक बार वनडे सिरीज हराया है.

आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका को उसके घर में अब तक किस भारतीय कप्तान ने वनडे सीरीज में मात दी है?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अफ्रीका में सबसे पहले साल 1992 में वनडे सीरीज खेली गई थी. इस दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम ने 7 मैचों की सीरीज को 2-5 से गवाया था. 

उसके बाद साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया को चार मैचों की सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी. 

हालांकि विराट कोहली इकलौते भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने साल 1992 से अब तक सिर्फ एक वनडे सीरीज जीती है.

विराट कोहली ने साल 2018 में 6 मैचों की सीरीज में 5-1 से जीत हासिल की थी. 

वहीं केएल राहुल की कप्तानी में साल 2022 में टीम को 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी.