Sep 8, 2023, 05:00 PM IST

1975 से 2019, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Aman Sharma

पहला वनडे वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था, जिसमें सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मर ने लिए थे. रोचक बात ये है कि उन्होंने ये 11 विकेट सिर्फ 2 मैचों में ही लिए थे.

साल 1979 में खेले गए दूसरे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज माइक हेंड्रिक ने बनाया था. इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने उस समय 10 विकेट झटके थे.

साल 1983 में खेला गया तीसरा वर्ल्ड कप भारत के लिए ऐतिहासिक था, क्योंकि ये पहला मौका था जब भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था. इस जीत में भारतीय तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी का बड़ा योगदान रहा था. बिन्नी 1983 में 18 विकेट के साथ टॉप पर थे.

1987 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज क्रेग मैकडरमोट ने लिए थे. मैकडरमोट ने पूरे वर्ल्ड कप में 18 विकेट चटकाए थे. बता दें कि ये वहीं साल था जब ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

पाकिस्तान के बाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम 1992 वर्ल्ड कप रहा था. इस महान तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 18 विकेट लिए थे. साथ ही 1992 का खिताब पाकिस्तान के नाम ही रहा था.

1996 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले थे. कुंबले ने पूरे टूर्नामेंट में 15 विकेट लिए थे.

1999 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ज्योफ एलॉट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 9 मैच में 20 विकेट चटकाए थे. ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने भी उस वर्ल्ड कप में 20 विकेट ही लिए थे लेकिन उन्होंने ये 10 मैचों में किया था

2003 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. वास ने कुल 23 विकेट झटके. वास की स्विंग करती गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए कभी आसान नहीं रहा.

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा ने 2007 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 26 विकेट अपने नाम किए थे. ये वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता भी था.

2011 वर्ल्ड कप वही साल था, जब भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दूसरी बार उठाई थी. इस पूरे टूर्नामेंट में जहीर खान ने सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए थे.

साल 2015 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टॉप पर रहे थे. बोल्ट इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का बोला बाला रहा था. स्टार्क की तेज गेंदों का जबाव किसी बल्लेबाज के पास नहीं था. स्टार्क ने टूर्नामेंट में 27 विकेट लिए थे.

अब 2023 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. इसमें ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार बाजी कौनसा गेंदबाज मारता है.