Sep 7, 2023, 02:54 PM IST

1000 से ज्यादा विकेट लेने वाले 4 भारतीय गेंदबाज

Aman Sharma

भारत में कई ऐसे महान गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा दुनियाभर में मनवाया है और साथ ही डॉमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाया है. 

आज हम आपको ऐसे ही 4 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने डॉमेस्टिक क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के बिशन सिंह बेदी के नाम है, जिन्होंने घुमती गेंदों पर कई बड़े बल्लेबाजों का नचाया है. 

बिशन सिंह बेदी ने 370 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 1560 विकेट लिए थे. आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज डॉमेस्टिक क्रिकेट इनसे ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है.

लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्पिनर श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन हैं, जिन्होंने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए डॉमेस्टिक क्रिकेट में 1390 विकेट लिए हैं.

लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के सबसे सफल लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अपनी लेग स्पिन से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है.

साथ ही इनका डॉमेस्टिक करियर भी शानदार रहा है. कुंबले ने फर्स्ट क्लास मैचों में 1136 विकेट लिए हैं.

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर एक और स्पिन गेंदबाज है, जिन्होंने भारत के लिए खेलते हुए दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों के साथ डॉमेस्टिक क्रिकेट में भी अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान किया.

ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारत के सबसे सफल फिरकी बॉलर बी.एस चंद्रशेखर हैं, जिन्होंने अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी से डॉमेस्टिक क्रिकेट में 1063 विकट लेने का रिकॉर्ड बनाया था.