Sep 14, 2023, 01:18 PM IST

World Cup में इन टीमों के नाम है सबसे छोटे टोटल का शर्मनाक रिकॉर्ड

DNA WEB DESK

वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड कनाडा के नाम है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ 2003 में 36 रन बनाए थे. 

दूसरा सबसे छोटा स्कोर भी कनाडा ने ही 1979 में  इंग्लैंड के खिला 45 रनों का बनाया था. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नामीबिया की टीम ने 2003 में 45 रनों का शर्मनाक स्कोर बनाया था. 

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में 58 रनों का स्कोर बनाया था. 

स्कॉटलैंड ने 68 रनों का स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 बनाया था. 

केन्या का न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में 69 रनों का सबसे छोटा स्कोर रहा है. 

पाकिस्तान जैसी अनुभवी टीम भी 74 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड के खिलाफ 1992 में ऑल आउट हो चुकी है. 

आयरलैंड ने 77 रनों का स्कोर साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया था. 

बांग्लादेश के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 रनों का स्कोर 2011 का सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड है. 

बरमुडा ने श्रीलंका के खिलाफ 2007 में 78 रनों का स्कोर बनाया था.