Sep 12, 2023, 05:22 PM IST

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली 10 टीमें, भारत का है ये नंबर

Aman Sharma

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. उसने अफगानिस्तान के खिलाफ 2015 में 417 रन बनाए थे.

वर्ल्ड कप का दूसरा सर्वाधिक स्कोर भारत के नाम है. भारतीय टीम ने 2007 में बरमुडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम हैं. उसने 2015 में आयरलैंड के खिलाफ 411 रन बनाए थे.

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा चौथा स्कोर भी साउथ अफ्रीका के ही नाम है. साउथ अफ्रीका ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 408 रन का विशाल स्कोर बनाया था.

वर्ल्ड कप इतिहास का पांचवा सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका ने 1996 में बनाया था. जहां इस टीम ने केन्या के खिलाफ स्कोर बोर्ड पर 398 रन लगा दिए थे.

वर्ल्ड कप इतिहास का छठा सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था. इंग्लैंड ने इस मैच में 397 रन बनाए थे.

7वां सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. कीवियों ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर स्कोर बॉर्ड पर 393 रन लगा दिए थे.

8वां सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 386 रनों का बनाया था.

टॉप 10 में 9वें और 10वें स्थान पर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का ही नाम है. 

2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 381 रन बनाए थे और 2007 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 377 रन बनाए थे.