Sep 12, 2023, 03:19 PM IST

क्रिकेट की एक पारी में 50 बनाने वाले 9 बल्लेबाज

Aman Sharma

क्रिकेट के मैदान पर हमें कई ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

एक ऐसा ही खास रिकॉर्ड भारत की रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में साल 2021-22 में बनाया गया था.

दरअसल ये मैच साल 2021-22 में बंगाल और झारखंड के बीच खेला गया था, जिसमें बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था.

बंगाल की टीम जब बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरी तो उस समय मैदान पर मौजूद किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि आज एक ऐसा रिकॉर्ड बनेगा जो कभी नहीं बना.

ये रिकॉर्ड है किसी भी टीम के 9 बल्लेबाजों द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का.

ये कारनामा बंगाल ने झारखंड के खिलाफ पहली पारी में किया था, जिसमें बंगाल के 9 नंबर तक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों ने पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया.

इस मैच में बंगाल के 7 बैट्समैंन ने फिफ्टी बनाई थी तो 2 बल्लेबाजों के बल्ले से शानदार शतकीय पारियां देखने को मिली थी.

इसके साथ ही बंगाल टीम ने 128 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया.

बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाजों ने एक पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था.