Sep 11, 2023, 03:50 PM IST

इंग्लैंड में शतक लगाने वाला पहला भारतीय विकेटकीपर

Aman Sharma

इंग्लैंड की जमीन पर उन्हीं के गेंदबाजों के खिलाफ शतक लगाना कोई आसान बात नहीं है. 

धोनी से लेकर साहा तक भारत का एक भी विकेटकीपर अपने करियर में ये काम न कर सका.

लेकिन इतने लंबे समय से पड़े सूखे को एक भारतीय विकेटकीपर ने 2018 में खत्म किया था. 

ये विकेटकीपर बल्लेबाज अपने दम पर कभी भी मैच को पलटने का दम रखता है.

इस भारतीय खिलाड़ी ने ये कमाल आज ही के दिन यानी 11 सितंबर को इंग्लैंड के ही स्टार तेज गेंदबाजों के सामने करके दिखाया था.

इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज थे, जिन्होंने इंग्लैंड में ही शतक लगाने के साथ ही अपने टेस्ट करियर का भी पहला शतक लगाया था.

पंत ने ये ऐतिहासिक पारी 2018 में खेली थी. पंत इस मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे.

साथ ही पंत के टेस्ट करियर का भी ये सिर्फ तीसरा ही मैच था, जिसमें पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था.

बात दें कि पंत ने भारत के लिए कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं, चाहे वह इंग्लैंड में हों या ऑस्ट्रेलिया में, लेकिन उन्होंने हर बार भारत को कठिन समय पर अपनी बल्लेबाजी से बाहर निकाला है.

ऋषभ पंत ने भारत के लिए अभी तक 33 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.

हालांकि साल 2022 में उसकी कार का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे.

वहीं अब पंत भारतीय टीम में एक बार फिर अपनी वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं, पंत इस समय NCA में रिहैब पर हैं.