Sep 11, 2023, 01:49 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा 6 मारने वाले 5 भारतीय

Aman Sharma

भारत और पाकिस्तान का मैच किसी ब्लॉकबस्टर महामुकाबले से कम नहीं होता. इस मैच का इंतजार दोनों देशों के फैंस के साथ ही दुनिया के अन्य क्रिकेट प्रेमियों को भी रहता है.

जब ये दोनों टीमें मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने के लिए उतरती हैं, उस समय गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों पर भी इस मैच का दबाव देखने को मिलता है.

आज हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने इस दबाव से उभरकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया.

पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के नाम है.

पंड्या ने साल 2017 चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली थी, जिसमें पंड्या के बल्ले से 6 लंबे छक्के देखने को मिले थे.

पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 5 छक्के लगाए थे.

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली लिस्ट में तीसरे स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं. उन्होंने 2008 में सचिन के बराबर ही एक पारी में 5 छक्के लगाए थे.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और हेड कोच रहे रवि शास्त्री इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. शास्त्री ने 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 4 छक्के लगाए थे.

पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में अजय जडेजा पांचवें स्थान पर हैं. जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1997 में और 2000 में एक पारी में 4 छक्के लगाए थे.